Kaithal to Shimla

अब सीधी Kaithal To Shimla दौड़ेगी Haryana Roadways की बस, Rampur तक किराया होगा 712 रूपए, आज शाम रवाना

कैथल

हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) ने एक नई सीधी बस सेवा का आयोजन किया है, जो कैथल से शिमला जाएगी। इस बस का पहला सफर आज शाम 5 बजे को कैथल से रामपुर शिमला(Kaithal To Shimla) के लिए होगा। बस का मार्ग कैथल से पिहोवा, अंबाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु और रामपुर(Rampur) जाएगा। रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल आज शाम 5 बजे को हरी झंडी दिखाएंगे।

रामपुर जाने वाली बस रात को 9 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। यात्रियों को रातभर का सफर करके अगले दिन सुबह 6 बजे के करीब रामपुर पहुंचने का अवसर मिलेगा। फिर इसी बस का दौरा अलग दिन शाम 5 बजे को रामपुर से कैथल के लिए होगा। यह बस अगले दिन सुबह 5 बजे को कैथल पहुंचेगी। इस बस का कैथल से रामपुर तक का किराया 712 रुपए होगा।

Kaithal to Shimla - 2

कैथल रोडवेज के यातायात प्रबंधक वीरेंद्र पाल ने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत के निर्देशों पर एक जून को कैथल डिपो से तीन नई बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से दो बसें हिमाचल के रामपुर जाएगी और एक बस हिसार के अग्रोहा तक सीधी चलाई जाएगी। यात्रियों की मांग के अनुसार बसें चलाई जाएगी। इन रूटों पर बसों की मांग लंबे समय से थी। इससे यात्रियों को हिमाचल की पहाड़ों में सीधे पहुंचने का सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें