शहर के लिए बचा सिर्फ 10 दिन का पानी, साफ पानी न आने से गहरा सकता है पेयजल संकट

कैथल

हरियाणा के कैथल में सिरसा ब्रांच नहर में गंदा और बाढ़ का पानी आने की वजह से जनस्वास्थय विभाग के टैंको में गंदगी और रेतीला पानी आ गया है। नहरी पेयजल आपूर्ति का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। अब एक बार फिर से शहर में पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। अभी टैंकों में 10 दिन का पानी बचा है। ऐसे में अगर नहर में साफ पानी नहीं आया तो शहर में पानी की समस्या ओर भी ज्यादा बढ़ सकती है।

फिल्टर करने के बाद भी पानी नहीं हो रहा साफ

भारी बारिश की वजह से नहर में गंदा पानी और बाढ़ का पानी मिल गया है। दोनों तरह के पानी के मिलने से जनस्वास्थ्य विभाग के टैंकों में भी गंदगी और रेतीला पानी आ गया है। मशीनों से पानी को फिल्टर करके उसको घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि फिल्टर करने के बाद भी रेत और गंदगी से भरा पानी घरों तक पहुंच रहा है। जिससे लोगों का स्वास्थय भी खराब हो रहा है।

Whatsapp Channel Join

नहर में साफ पानी कब तक आएगा, इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि दो दिन पहले हिमाचल में भारी बारिश हुई थी, जिसका गंदा पानी नहर में आ रहा है। अभी जनस्वास्थ्य विभाग के टैंकों में केवल 10 दिन का ही पानी है। ऐसे में जल्द साफ पानी नहीं मिलने की स्थिति में शहरवासियों को अब फिर से ट्यूबवेल के पानी पर निर्भर रहना पड़ेगा।

ट्यूबवेल के पानी पर रहना होगा निर्भर

शहर की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी नहरी पानी पर निर्भर है। 30 प्रतिशत आपूर्ति ट्यूबवेल, सबमर्सिबल और अन्य माध्यम से होती है। विभाग के टैंकों में मात्र 10 दिन का पानी बचा है। ऐसे में अगर जल्दी ही पानी साफ नहीं हुआ तो ऐसी स्थिति में शहरवासियों को अब फिर से ट्यूबवेल के पानी पर निर्भर रहना पड़ेगा।

विभाग इस समय शहर में हर व्यक्ति के हिसाब से 155 लीटर पानी दे रहा है। शहर में एक दिन में विभाग के प्योदा व मानस रोड स्थित टैंकों से 33 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति शहर में की जा रही है।

भारी बारिश के कारण फिर से आना शुरु हुआ नलों में गंदा पानी

पिछले माह आई बाढ़ के कारण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था खराब हुई थी। कई दिन शहर में पेयजल की किल्लत रही और शहरवासी शिकायतें लेकर विभाग के कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद नहर में आने वाला पानी साफ होने लगा था और इसकी आपूर्ति विभाग के टैंकों में शुरू हो गई थी। दो दिन पहले ही पहाड़ों में भारी बारिश होने के कारण फिर से नलों में गंदा पानी पहुंचने लगा तो विभाग ने नहर से पानी लेना बंद कर दिया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर में साफ पानी को लेकर बातचीत: जेई रविंद्र कुमार

जनस्वास्थ्य विभाग के जेई रविंद्र कुमार ने बताया कि विभाग ने नहर से पानी लेना बंद कर दिया है। शहरवासियों की शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर में साफ पानी को लेकर बातचीत की गई है। जैसे ही नहर में साफ पानी आएगा तो विभाग के टैंकों में आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।