http://citytehelka.in/pundri-mei-giraftaar-karne-gaye-asi-ke-sath-marpeet-kar-fadii-vardi/

गिरफ्तार करने गए एएसआई के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी

कैथल

हरियाणा में कैथल के पूंडरी के टयोंठा गांव में मारपीट का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस कर्मी की ही वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद पूंडरी थाने में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बता दें कि एएसआई जयभगवान ने पूंडरी थाने में शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को थाने में मारपीट और हमले का एक केस दर्ज हुआ था जिसके चलते एएसआई जयभगवान थाना पूंडरी के अन्य पुलिस कर्मचारियों को साथ आरोपी सोनू को मुखबरी के आधार पर गिरफ्तार करने के लिए आरोपी सोनू के घर पर पहुंचे थे। जहां पर आरोपी सोनू के साथ-साथ उसकी मां कमलेश, आरोपी की पत्नी मिनाक्षी, आरोपी का भाई मोनू और उसकी पत्नी रजनी के साथ आरोपी सोनू के साथ काम करने वाला बंटी मौजूद थे।

एएसआई के साथ की गालीगलौज और हाथापाई

Whatsapp Channel Join

जब एएसआई आरोपी सोनू से पूछताछ करने लगा तो आरोपी की मां, भाई ने उसके साथ गालीगलौज और हाथापाई करनी शुरू कर दी। एएसआई ने बताया कि आरोपी के भाई मोनू की पत्नी रजनी और बंटी ने उसके साथ डंडों से मारपीट की। यहां तक की आरोपी की मां ने उसकी वर्दी ही फाड़ दी। एएसआई ने कहा कि घर में मौजूद सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की इसलिए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

3 महिलाएं और 3 आदमी शामिल

वहीं पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एसआई महिपाल ने बताया कि पुलिस कर्मी एएसआई जय भगवान की शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ एएसआई की सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के साथ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।