सोनीपत नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी Kamal Dewan ने वीरवार को जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो सोनीपत की जनता को पछताना नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि वह राजनीति में सेवा भावना से आए हैं और जनता की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।
सरकार पर तीखा हमला
कमल दीवान ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर स्तर पर सरकार होने के बावजूद सोनीपत के लोग पेयजल संकट, सीवरेज जाम, प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में जनता को धक्के खाने पड़ रहे हैं और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

वोट की अपील, भ्रष्टाचार पर वार
कमल दीवान ने नगर निगम क्षेत्रवासियों से अपील की कि 2 मार्च को कांग्रेस को वोट देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चोट करें। उन्होंने श्रीराम स्कूल, भगत सिंह कॉलोनी, पटेल नगर, मॉडल टाउन, ओमैक्स सिटी समेत कई क्षेत्रों में जनसभाएं कीं और जनता को संबोधित किया।

मेघा दीवान भी चुनावी मैदान में सक्रिय
दूसरी ओर, मेघा दीवान ने भी चिल्ड्रेन पार्क, इंद्रा कॉलोनी, ऋषि कॉलोनी, गुड़ मंडी, सेक्टर 12 समेत कई इलाकों में जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की खोखली नीतियों को जनता समझ चुकी है और अब वे बदलाव चाहते हैं।

चुनावी प्रचार में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
जनसभाओं के दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, जयभगवान आंतिल, पदम दहिया, अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम समेत कई नेता मौजूद रहे।