करनाल के असंध स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक विवाहिता के पति विक्की निवासी चौचड़ा ने बताया कि उसकी शादी 1 फरवरी 2022 को गांव पिचौलिया निवासी काजल (20) के साथ हुई थी। मंगलवार शाम को उसकी पत्नी काजल को पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद वह उसे असंध के निजी अस्पताल में लेकर गया। जहां पर मौजूद स्टाफ ने कहा कि उनकी पत्नी को प्रसव का दर्द है। उसकी यहीं पर नॉर्मल डिलीवरी करवा देंगे।
सुबह हुई थी डिलीवरी
विक्की ने बताया कि उसकी पत्नी को डिलीवरी के लिए मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे ही अस्पताल में एडमिट कर लिया था। इस दौरान हमने स्टाफ से कई बार पूछा की आप में से डॉक्टर कौन है। उन्होंने कहा पानीपत से बड़ी डॉक्टर आ रही है वहीं डिलीवरी करवाएगीं। आप की पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन बुधवार सुबह पत्नी की डिलीवरी हुई तो बच्चे (बेटा) की मौत हो चुकी थी।
दोपहर को पत्नी की हुई तबीयत खराब
डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी की काफी ब्लीडिंग हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टर ने नहीं बताया। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगने के बाद काजल की तबीयत और बिगड़ने लगी। जब उसकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हुई तो डॉक्टरों ने कहा कि उनकी पत्नी को दौरा पड़ा है और उसकी पत्नी को रेफर कर दिया।
दूसरे निजी अस्पताल में लेकर गए, मृत घोषित किया
विक्की ने बताया कि रेफर करने के बाद वह पत्नी को करनाल में ही एक निजी अस्पताल में लेकर गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि डिलीवरी के दौरान उसकी पत्नी की ब्लीडिंग ज्यादा हो गई थी। जिस कारण उसकी मौत हुई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
असंध थाना के एसएचओ मनोज वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।