WhatsApp Image 2025 07 11 at 10.00.44

करनाल फायरिंग कांड: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत

हरियाणा करनाल

करनाल के बड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 6 और 7 जुलाई को हुई थी, जब मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद पुलिस को क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली, जिसमें हमलावरों को गाड़ियों से उतरते और झगड़ा करते हुए साफ देखा गया। इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं। उनकी पहचान राहुल उर्फ नंबरदार, निखिल उर्फ कुनाल, हिमांशु और कुलकीत उर्फ लाकड़ा के रूप में हुई है। सभी को करनाल क्षेत्र से सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस की टीम उनसे हथियारों की सप्लाई, फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी और इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

घटना की शुरुआत 6 जुलाई की रात को हुई जब गांव का युवक पिंटू गाड़ी लेकर गली में पहुंचा और वहीं खड़े सौरभ के पैर पर गाड़ी का टायर चढ़ गया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो अगले दिन तक विवाद का रूप ले चुकी थी। 7 जुलाई को पिंटू करीब 30 से 40 लोगों के साथ सात-आठ गाड़ियों में सवार होकर गांव पहुंचा, जहां पहले से मौजूद सौरभ के भी कुछ साथी जमा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ और गोलीबारी भी हुई।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित हो सकती है। अब पुलिस का फोकस इस बात पर है कि फायरिंग में इस्तेमाल हथियार कहां से आए, हमलावरों को किसने एकत्र किया और इस हमले में किन-किन लोगों की भूमिका थी। चारों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भी ले जाया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलने के बाद अब पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि रिमांड पूछताछ के दौरान कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। इस पूरे मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है।