Accident

Karnal में ट्राले ने युवक को कुचला, बाइक साइड लगते ही पीछे के पहियों में फंसा

करनाल

Karnal में एक दुखद सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्राले ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार की देर रात पश्चिमी यमुना नहर के पास काछवा पुल पर हुआ। युवक बाइक पर काछवा रोड से हाईवे की ओर जा रहा था, जबकि ट्रैक्टरों से लदा ट्राला भी उसी साइड में था।

अचानक ट्राले ने युवक की बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक ट्राले के पिछले पहियों की चपेट में आ गया। ट्राला युवक को बुरी तरह से कुचलता हुआ आगे बढ़ा और बाद में ट्राले के ब्रेक लगाए गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ट्राला चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया है, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

e5be4c92 9772 4e87 b652 74b3272e4c8f 1734321541714

चश्मदीद राहगीर पवन, सुनील, राकेश, विनोद और अन्य ने बताया कि युवक ट्राले के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने युवक की बाइक का नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साइट पर चेक किया, तो वह गुहला चीका का पाया गया। पुलिस अब इस नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पश्चिमी यमुना नहर से सटी सड़क पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे अन्य वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और रास्ता बहाल किया।

Read More News…..