anshul kamboj

Karnal पहुंचे 10 विकेट लेने वाले अंशुल काम्बोज, अपनी अकेडमी में खेला मैच

करनाल

हरियाणा के Karnal में आज रणजी ट्रॉफी मैच में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज पहुंचे। जिले में पहुंचकर उन्होंने OPS Vidya Mndir Academy के ग्राउंड़ में मैच खेला। जहां पर अंशुल के कोच सतीश राणा ने फूलों से स्वागत किया। इस मौके पर अंशुल के चाचा और अकेड़मी के सभी मौजूद रहे।

अंशुल ने शेयर किया रणजी ट्रॉफी का अनुभव

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी मैच में केरल के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। केरल के शॉन रोजर को आउट कर,कंबोज ने यह उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में कंबोज ने अपने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए। हरियाणा और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच हरियाणा के लाहली में स्थित चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में 13-16 नवंबर को खेला गया था।

Whatsapp Channel Join

रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

प्रमुख रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में यह तीसरी बार है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं। बंगाल के तेज गेंदबाज प्रेमांगसु चटर्जी एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। 1956-57 के रणजी सत्र में उन्होंने एक पारी में असम के सभी 10 विकेट लिए।

अकेड़मी के बच्चों को दिया अपने गेम के प्रति फोकस रहने का संदेश

अंशुल ने अकेड़मी के बच्चों को कभी भी हार मानने और हर दिन अभ्यास करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने गेम के प्रति फोकस रहना चाहिए जिससे वे अपना लक्ष्य पूरा कर सकें।

गर्व की बात है कि अंशुल मेरा विद्यार्थी है- कोच

coach ansul

अंशुल के कोच ने उसे बधाई देते हुए कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैने अंशुल को सिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंशुल का 10 विकेट लेना पूरे करनाल के लिए ही नहीं बल्कि हरियाणा के लिए गर्व की बात है। ऐसा करने वाले अंशुल अब तक के तीसरे खिलाड़ी हैं।

अन्य खबरें पढ़ें….