कार ने मारी बाईक को टक्कर, 3 बच्चों के पिता की मौत

करनाल

मुनक रोड पर एक कार ने बाइक को पीछे से सीधी टक्कर मार दी। जिससे हादसे में युवक की मौत हो गई, बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची का करनाल के प्राईवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक बच्ची को आई फ्लू की दवाई दिलवाने के पश्चात समालखा से वापस अपने ससुराल आ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया।

गांव जलालपुर गढी निवासी शोकीन ने पुलिस को बताया कि मृतक बाशिद उसके जीजा थे, जो कि शनिवार को शाम के समय अपनी 10 साल की भतीजी को लेकर समालखा से दवाई दिलवाने के पश्चात अपनी ससुराल गांव बडौता आ रहे थे, उनके पीछे बाईक पर मैं चल रहा था। जैसे ही हम मुनक रोड पर टाईलों की फैक्टरी के पास पहुंचे, तो इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने बाशिद की बाईक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के पश्चात काफी दूर घसीटते हुए गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो कि बाशिद व भतीजी रीना को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा बाशिद को मृत घोषित कर दिया और भतीजी रीना का इलाज शुरू किया।

गाडी चालक को किया पुलिस के हवाले

शौकीन ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पश्चात गाडी चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, परंतु मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने चालक को घेर लिया। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी प्रवीन निवासी मुनक को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि बाशिद के तीन बच्चे हैं। जिसमें एक लड़की व दो लड़के हैं। तीनों बच्चों के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया।