Fire breaks out in 3 storey sweets showroom

Karnal : 3 मंजिला मिठाई शोरुम में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, करोड़ो का नुकसान

करनाल

हरियाणा के Karnal में एक मिठाई के शोरूम में आग लग गई। यह हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। आग बड़ी ही भयानक थी और तीन गैस सिलेंडर भी फट गए थे। आसपास के एरिया में हलचल मच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग के कारण किसी की हताहत नहीं हुई। मिठाई की दुकान अब खंडहर में बदल गई है। दुकान के मालिक बहुत दुखी हैं। उनकी दुकान के शटर भी पिघल गए थे। फायर कर्मचारियों ने मुश्किल से आग को बुझाया।

पुलिस के अनुसार, आग लगने के बाद 8 फायर गाड़ियां आईं थीं और आग को काबू में किया गया। नुकसान की गणना अभी नहीं हुई है, लेकिन करोड़ों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। मिठाई के शोरुम से सटे कपड़े व जूतों के दो अन्य शोरुम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। जिसके बाद आसपास के एरिया में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू गया।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। शोरुम के बाहर खड़ी एक्टिवा बाइक भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि मिठाई के शोरुम के ऊपर ही हलवाई मिठाई बनाने का काम करते है और उपर ही हलवाई व अन्य लेबर सोती है। जब आग लगी तो उस वक्त लेबर ऊपर ही थी। बताया जा रहा है कि लेबर साथ वाली बिल्डिंग पर पहुंच गई और वहां से किसी तरह सुरक्षित नीजे कूद गई। किसी को हानि पहुचने की सूचना नही है।  

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें