Haryana CM Saini

Haryana CM Saini का सूरजेवाला पर पलटवार, Congress का कार्यकाल खत्म, अब Statement का नहीं कोई महत्व

करनाल राजनीति

Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(CM Saini) ने कांग्रेस(Congress) नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने कहा था कि सरकार नौकरियों के बारे में गलत कर रही है, लेकिन सैनी ने उनके इस बयान का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस(Congress) की सरकार का कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला के इस बयान(Statement) का कोई महत्व नहीं है।

बता दें कि सूरजेवाला के बयान को लेकर सैनी ने कहा कि उनकी सरकार में युवाओं को कितनी नौकरियां मिली और किस तरह से मिली, यह सब उन्हें देखना चाहिए। उन्होंने इसे कोर्ट के फैसले के संदर्भ में भी उठाया, जिसमें सरकार को 5 साल और 10 साल के बाद युवाओं को रोजगार देने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिए थे। सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम पारदर्शिता के आधार पर किया है। यह सभी युवाओं को फायदा पहुंचा है। वह सुप्रीम कोर्ट में भी मामले को सुनवाई के लिए रखेंगे।

Haryana CM Saini - 2

सैनी ने भी केजरीवाल के बयान का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए, वरना लोग उन्हें ईवीएम का रोना रोएंगे। उन्होंने सूरजेवाला की उच्चायुक्ति की बजाय काम की चर्चा करने की सलाह दी। सूरजेवाला को सस्ती लोकप्रियता चाहिए।

Whatsapp Channel Join

खाने की आदतों का भी बनाया मजाक

सैनी ने कहा कि सूरजेवाला तो बस मीडिया में आना चाहते हैं। उन्होंने उनके खाने के आदतों का मजाक भी उड़ाया। सैनी ने कहा कि सूरजेवाला गरीबों के सपने सच करने के लिए कुछ नहीं करते थे। गरीब लोगों की नौकरियों में भागीदारी के बजाय उन्होंने उन्हें नजरअंदाज किया। अगले चुनावों में गरीबों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि किस पार्टी उनके हितों के लिए सबसे बेहतर काम कर रही है।

अन्य खबरें