Haryana में करनाल के नेशनल हाईवे स्थित सीएचडी सिटी के पास खुदाई के दौरान गैस पाइप लीक होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, खुदाई करते वक्त जैसे ही जेसीबी का पंजा पाइप पर लगा, हल्का धमाका हुआ और इसके साथ ही गैस की दुर्गंध फैलने लगी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि तुरंत ही पीछे से गैस सप्लाई बंद कर दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड की साइड में जेसीबी से खुदाई हो रही थी, उसी दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल गैस पाइप को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
मौके पर मौजूद राहगीर रामकुमार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, कुछ महीने पहले भी इसी स्थान पर गैस पाइप लीक हो चुकी थी। इस बार भी वैसी ही स्थिति बनी। उन्होंने कहा कि हमने धमाके की आवाज सुनी और जब मौके पर पहुंचे, तो गैस की तीव्र दुर्गंध महसूस हुई। जेसीबी चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया।