भगवानी देवी

Haryana में 116 साल की बुजुर्ग महिला विधानसभा चुनाव में करेगी मतदान

सोनीपत विधानसभा चुनाव हरियाणा

Haryana की 116 वर्षीय बुजुर्ग भगवानी देवी विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करेगी। भगवानी देवी सोनीपत लोकसभा के अंतर्गत गोहाना के गाँव जागसी की रहने वाली है और आज भी संयुक्त परिवार में रह रही है 116 वर्षीय भगवानी देवी और 95 वर्षीय भतेरी देवी दोनों सगी बहन है और दोनों का एक दूसरे के प्रति प्यार मिसाल बनी हुई है। भगवानी देवी आंखों से देख नहीं सकती और सुनने में भी परेशानी होती है। 95 वर्षीय भतेरी अपनी बहन भगवानी के लिए किसी सारथी से कम नहीं है।

विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता वोट डाले इसके लिए निर्वाचन विभाग लगातार लोगों को जागरूक करता रहता है, लेकिन गोहाना क्षेत्र के गांव जगसी की रहने वाली 116 वर्षीय बुजुर्ग महिला इन दिनों मिसाल बनी हुई है। भगवानी देवी बरोदा विधानसभा में आने वाले गाँव जागसी में अपना वोट डालेंगी। कमर से झुकी हुई यह बुजुर्ग महिला आंखों से देख नहीं सकती और कानों से भी बहुत कम सुनाई देता है, लेकिन 116 वर्षीय भगवानी की आंख और कान उसकी बहन भतेरी बनी हुई है।

Screenshot 247

मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की इच्छा

भगवानी देवी उम्र के शतक को पार करके आज भी अपने परिवार को एकता के सूत्र में बांधे रखे हुए हैं आधुनिकता के इस युग में जहां परिवार बिखर जाते हैं वही गाँव जागसी का यह परिवार आज भी संयुक्त रूप से एक साथ रह रहा है। भगवानी देवी की बहन भतेरी बताती है कि पहले कागज पर मोहर लगाकर उसे एक डिब्बे में डाला जाता था लेकिन एक डिब्बे से लेकर आज आधुनिकता के इस दौर में भी दोनों बहन विधानसभा चुनाव में परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने की इच्छा है, लेकिन अब दिखाई नहीं देने व कम सुनने की वजह से परिवार के सदस्य चाहते हैं कि वो इस बार घर से अपना वोट डाले।

Screenshot 252

प्रत्येक चुनाव में अपना वोट डालने जाती है

वही बुजुर्ग महिला के बेटे दिनेश ने बताया कि उनकी बड़ी माँ भगवानी 116 साल की है और छोटी माँ भतेरी 95 वर्ष की है प्रत्येक चुनाव में अपना वोट डालने जाती है और सबको भी एक मैसेज देती है कि वोट सभी को डालना चाहिए। छोटी दादी भतेरी परिवार की सबसे बड़ी दादी भगवानी के लिए एक सहारा बनकर रहती हैं भगवानी देवी उम्र के इस पड़ाव में आकर दिन भर भगवान का नाम जपती रहती है और उनका व्यवहार एक बच्चे की तरह ही हो चला है और पूरा परिवार उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करता है। उन्हें पोते के बच्चों से भी बेहद ज्यादा लगाव है।

Screenshot 251

उम्र का शतक पूरा करके आगे बढ़ी

पोती विनीता ने अपनी दोनों दादियों के बारे में बताती है कि दादी उन्हें बहुत सारी कहानियां सुनाती है और अपने बचपन के किस्से भी उन्हें कई बार सुनाती है। दादी से जब भी बात करते हैं तो उनके कानों के पास जाकर तेज बोलना पड़ता है और तभी एक दूसरे से बातचीत कर पाते हैं।

गौरतलब है कि भगवानी देवी की लंबी आयु के पीछे उनका अच्छा खानपान रहा है और वहीं उन्होंने अपनी जीवन शैली को मैं तो देते हुए हमेशा खान-पान का ध्यान रखा है। उम्र का शतक पूरा करके आगे बढ़ी है परिवार के पोता-पोती उनके खानपान का विशेष ध्यान रखते हैं।

Screenshot 249

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *