Haryana Roadways bus burnt

Karnal नेशनल हाईवे पर धमाके के साथ जली Haryana Roadways Bus, मची अफरा-तफरी, सवारी न होने से टला Accident

करनाल

Karnal के नेशनल हाईवे(National Highway) बलडी बाइपास पर हरियाणा रोडवेज की बस(Haryana Roadways bus) में आग लग गई। बस गुरुग्राम डिपो से दिल्ली की तरफ जा रही थी। सौभाग्य से बस में कोई सवारी नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा(Accident) टल गया।

बता दें कि बस में सबसे पहले टायर में आग लगी। देखते-देखते आग डीजल टैंक तक पहुंची। जैसे ही डीजल टैंक तक आग पहुंची तो जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान बस में आग लगने से एक के बाद एक 4 बार धमाके हुए। जीटी रोड पर बस में लगी आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की गड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।वहीं सुनहरा सिंह ने बताया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर थे। जैसे ही वह बस से उतरे और मिस्त्री के पास गए तो बस के टायर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद उसने तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

Haryana Roadways bus burnt - 2

वहीं बस के ड्राइवर ने बताया कि वह चंडीगढ़ से दिल्ली से तरफ जा रह थे। अचानक बस के ब्रेक में दिक्कत आ गई। इसके बाद सभी सवारियों को बस से उतार दिया था। इसके बाद वह पास में ही स्थित गैरेज पर गए। जब वह मिस्त्री से बात कर बाहर आए तो बस में आग लगी हुई थी। सदर थाना एसएचओ भी मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के एसएचओ राजपाल ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बस में कोई सवारी नहीं थी। आग पर काबू पा लिया गया और क्रेन से बस को साइड करवा दिया गया है।

Whatsapp Channel Join