marpit

Karnal में छत पर पूजा कर रहे परिवार पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, ईंट पत्थर बरसाएं, पूजा को दिया टोने-टोटके का नाम

करनाल

Karnal के कर्ण विहार में एक प्रवासी परिवार पर पड़ोसियों ने हमला किया। परिवार छत पर पूजा कर रहा था, जिसे पड़ोसियों ने टोने-टोटके का नाम दिया। झगड़ा होता देख प्रवासी परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस के सामने ही परिवार को घसीट घसीटकर पीटा।

पुलिस कर्मचारी ने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया तो उसने साथ भी बदतमीजी की गई। इस हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो हुए है। दंपति की हालत नाजुक है और दोनों भाई आईसीयू में भर्ती है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सेक्टर 32,33 थाना पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानिए पूरा मामला

पीड़िता मनीषा ने बताया है कि उनके पड़ोसियों ने उनके परिवार पर हमला किया। वह बिहार के रहने वाले हैं और करनाल के कर्ण विहार में किराये के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने उनके छत पर पूजा करते समय उन्हें टोना टोटका कहा और विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने परिवार ईंट पत्थरों से मारा। जिसमें महिला के दोनों भाई और भाभी गंभीर रुप से घायल हो गई।

Whatsapp Channel Join

महिला ने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई के सिर में गली में पड़े सीसी ब्लॉक उठाकर मारे जिससे उसके भाई का सिर फट गया और सिर की हड्डी भी टूट गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया और मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावरों की हिम्मत उनके सामने ही जारी रही। हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की शुरुआत की है।

पांच दिन तक नहीं आएगा होश

पीड़िता ने बताया कि पहले वे अपने भाईयों व भाभी को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर गए, लेकिन उसके बाद वे करनाल के एक प्राइवेट अस्पताल में ले आए, क्योंकि सरकारी अस्पताल में इलाज सही नहीं हो रहा था। यहां पर आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टर ने कहा है कि चार से पांच दिन तक दोनों को होश नहीं आने वाला है और अब कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है। हमें जान का खतरा बना हुआ है। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें