Rewari

Karnal में रेलवे लाइन पार कर खेत में जा रहे किसान की Train की चपेट में आने से मौत

करनाल

Karnal के बसताड़ा फाटक के पास ट्रेन(Train) की चपेट में आने से एक किसान(farmer) की मौत हो गई है। हादसे में मृतक की आयु 53 वर्ष है और उनका नाम हुकमचंद था। हुकमचंद खेती का काम करते थे और वे रेलवे लाइन(railway line) क्रॉस कर रहे थे जब ट्रेन ने उन्हें मार दिया। घटना के बाद जीआरपी(GRP) मौके पर पहुंचे और मृतक का शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

GRP थाना के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि बसताड़ा रेलवे फाटक के नजदीक पिलर नंबर 108 पर एक शव मिला था। पहले मृतक की पहचान नहीं हुई थी। शव को मोर्चरी हाउस करनाल में रखा गया था। छानबीन के बाद वारिसों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

farmer crossing the railway line - 2

इसके बाद एक इश्तिहार जारी किया गया और मृतक के परिजनों ने पीएम हाउस में पहुंचकर उनकी पहचान की। हुकमचंद बसताड़ा गांव के निवासी थे और वे खेती करते थे। उन्हें किसी ट्रेन की चपेट में आते समय देखा गया। जिसने उनकी मौत का कारण बनाया। SI ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

farmer crossing the railway line -3

अन्य खबरें