Karnal

Karnal: नहर में तैरता मिला नवजात बच्ची का शव, 2 दिन पहले ही हुआ था जन्म

करनाल

Karnal में एक दिल दहला देनी वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर के पश्चिमी यमुना नहर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले ही हुआ है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस के दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के आधार पर पश्चिमी यमुना नहर पर अब्दुल्लापुर गांव के कुछ युवक रोजाना टहलने आते हैं। 25 अक्तूबर देर शाम को भी जब वह टहलने गए तो उन्हें नहर में बच्ची का शव बहता हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि बच्ची का शव नहर के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ था। पुलिस पूछताछ में एक युवक ने जानकारी दी कि बच्ची की भ्रूण की नाल भी नहीं आई थी, जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि उसे जन्म लेते ही नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें