घरौंडा : गांव झींवरहेडी में खेत में काम कर रहे मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई। गांव चौरा का 41 वर्षीय शीशपाल खेत में पेस्टिसाइड स्प्रे का काम करता था। मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की।
कृषि कार्यों में धान का सीजन किसानों और मजदूरों के लिए जोखिम भरा होता है। खेत में स्प्रे करते समय अक्सर दवाई चढ़ने और सांप के काटने से मौत के मामले सामने आते है।
जानकारी अनुसार गांव चौरा का शीशपाल खेत में दवाई स्प्रे करने के काम पर गया था। इसी दौरान मजदूर को सांप ने काट लिया। हादसे के बाद शीशपाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शीशपाल ने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया। वही खेती का कार्य करते समय हुए हादसे में जान गवाने वाले मजदूर के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है।

