youths died in bike collision in Karnal: one was the father of three children

Karnal में बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत: एक तीन बच्चों का पिता था

करनाल

Karnal में रात को नमस्ते चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान राजेश (35 वर्ष) के रूप में हुई, जो गांव पिंगली का निवासी था, जबकि दूसरे मृतक का नाम रविशंकर था, जो पानीपत के रमालपुर बापौली का रहने वाला था।

हादसा उस समय हुआ जब राजेश अपने काम से घर लौट रहा था। वहीं रविशंकर भी करनाल से पानीपत की तरफ अपने घर जा रहा था। नमस्ते चौक पर दोनों की बाइकों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

राजेश के परिजनों ने बताया कि वह घरौंडा में एक प्रॉपर्टी डीलर था, जबकि रविशंकर एक निजी कंपनी में कर्मचारी था। राजेश के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं, रविशंकर के तीन बच्चे और पत्नी हैं, और उसकी मौत के बाद परिवार पर भारी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवा उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है। सिटी थाना के एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच जारी है।

read more news