NHM EMPLOYEES PROTEST

Karnal में हजारों कर्मचारियों का CM आवास पर हल्ला बोल, तेज गर्मी से महिला की बिगड़ी तबीयत, मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस

करनाल

Karnal सीएम सिटी में अपनी-अपनी मांगों को लेकर तीन कर्मचारी संगठनों के प्रदर्शन जारी हैं। एनएचएम कर्मचारी सीएम आवास के बाहर पहुंच गए हैं, उन्होंने रास्ते में लगे पुलिस के सुरक्षा घेरे को भेद दिया। वहीं लिपिक संगठन सेक्टर-12 से कूच करके माल रोड पहुंच चुका है, पुलिस रास्ते में रोकने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे है जिन्हे महिला कर्मचारियों ने तोड़ दिया है।

protest

इससे पहले सुबह तबादला प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर प्रदेश एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कर्ण ताल में प्रदर्शन किया। सीएम आवास पर कूच से पहले ही इन्हें सीएम के ओएसडी संजय बठला ने सीएम से मुलाकात का आश्वासन दे दिया। ऐसे में प्रदर्शन करके पदाधिकारी यहीं पर डटे हैं। विदित हो कि सीएम नायब सैनी भी रविवार को करनाल पहुंचे हैं। शाम को अनमोल गार्डन में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता हैं।

WhatsApp Image 2024 07 07 at 4.14.16 PM

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मानव सेवा संघ परिसर में एकत्रित होकर करनाल में मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारी में हैं। प्रदेश महासचिव का कहना है कि अभी तक अप्रैल और मई मास का बजट जारी नहीं किया है। वेतन को कंसोलिडेटेड करने के निर्देश जारी किए, जिसके कारण कर्मचारियों को अप्रैल और मई का वेतन नहीं मिला है।

WhatsApp Image 2024 07 07 at 2.44.06 PM

सीएम आवास की ओर से एनएचएम कर्मचारियों को बातचीत का न्यौता मिला था। जिसके लिए 11 सदस्यीय टीम को बातचीत के लिए सीएम आवास पहुंचना था। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि 11 सदस्य नहीं मानव सेवा संघ परिसर में मौजूद सभी कर्मचारी सीएम आवास पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच सदस्यीय टीम सीएम से बातचीत करने के लिए अंदर जाएगी।

Read more