दर्दनाक हादसा: जोहड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

करनाल बड़ी ख़बर

तखाना गांव में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिससे पूरा गांव में शौक की लहर दौड़ गई। स्कूल से घर लौट रहे 2 बच्चे पैर फिसलने से जोहड़ में डूब गए। जोहड़ में डूबने से दोनों की मौत हो गई। आज पुलिस ने दोनों के शवों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

गांव में पसरा मातम

करनाल के तखाना खालसा में स्कूल से लौटते समय गांव के पास बने जोहड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। 10 साल का हिमांशु चौथी कक्षा का छात्र था और 16 साल का वरुण नौवीं कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों ने डीएसपी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डीएसपी सुरेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि नदी नाले ओवरफ्लो हैं। अपने बच्चों का ध्यान रखें और सावधानी बरतें।