Complaint given to police

गुरुग्राम के सोहना में गोलियों गड़गड़ाहट से दहला खेड़ला, बदमशों ने की सरेआम  25 राउंड फायरिंग

बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा गुरुग्राम के सोहना के गांव बेवड़ा में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। सोहना सदर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ला में उस समय गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी। जिस समय करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित मुकेश के घर पहुंचे और उसको घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगे।

हथियारों से लैस बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 25 राउंड फायरिंग किए। इनमें से कई फायर मुकेश के घर की दीवारों पर लगे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद करके चार नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से चार आरोपी गांव खेड़ला के ही रहने वाले है। जिनमें से एक आरोपी के ऊपर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ है। दो दिन पहले गांव के ही एक युवक पीड़ित व्यक्ति के यहां आकर गाली-गलौज करने लगा। जिसे उस दौरान वहां से समझाकर भेज दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी ने वहां दोबारा पहुंचकर दो फायर किए। पीडि़त की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई और साथ ही चले हुए कारतूस के कवर भी पुलिस को सौंपे। लिखित शिकायत भी दी गई। वहीं पुलिस ने पीड़ितों को यह थाने से वापस भेज दिया कि यह कारतूस के खोल तो दो तीन साल पुराने है।

आरोप है कि मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जब पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आरोपी के हौसले बुलंद हो गए, जो शनिवार की सुबह पीड़ित के घर गया और धमकी देकर आया कि मैं आज अपनी गैंग के साथ आऊंगा। तैयार हो जाना। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पीड़ित जैसे ही पुलिस थाना से वापस घर पहुंचे, वैसे ही आरोपी अपनी गैंग के बाकी सदस्यों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और एक के बाद एक लगातार करीब 25 राउंड फायरिंग करके वहा से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। नहीं तो यहां पर बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *