Screenshot 667

Haryana में Kejrival के सरकार बनाने के दावे पर मंत्री Kanwarpal Gujjar का तंज, बोलें दम होना चाहिए

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के द्रोण स्टेडियम में शिक्षा विभाग की 5वी अंडर-11 राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केजरीवाल के हरियाणा में सरकार बनाने के दावे में कोई दम नहीं है, लेकिन दावा करने से किसी को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन दावे पूरा करने में दम होना चाहिए।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि प्रदूषण व ठंड के कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन की जरूरत होने पर समय बदला जाएगा। कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि इस स्कूली प्रतियोगिता में 4500 बच्चे 600 अध्यापक व्यवस्था में लगे हैं उन्होंने इसे प्रदेश के ओलंपिक की संज्ञा देते हुए कहा कि बच्चों में बेहद उत्साह है व उन्हें इस प्रतियोगिता से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भविष्य में सुखद परिणाम नजर आएंगे वहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल की काठ की हांडी बार बार नहीं जमने वाली व आम आदमी पार्टी के लोग सादगी के दम पर आए थे मगर पूरे देश ने उनकी सादगी देख ली है।

बात जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री फरमाते है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मिटाने के दम पर सत्ता पर काबिज हुए लेकिन वे लोग देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी साबित हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के कारण यदि जरूरत होगी तो संबंधित उपयुक्त अपने जिले के विद्यालय बंद करने में सक्षम है तथा ठंड के कारण समय में बदलाव जब जरूरत होगी तब वो भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *