Kiran Choudhry

Kiran Choudhry ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के पल्ले कुछ नहीं, यह पार्टी लोगों को लूटने आई हैं

भिवानी विधानसभा चुनाव हरियाणा

तोशाम में बेटी श्रुति चौधरी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंची Kiran Choudhry ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रुति चौधरी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए त्रिपुरा के एक्स चीफ मिनिस्टर बिप्लब देव पहुंच रहे हैं। श्रुति का नामांकन विधिवत रूप से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तोशाम के लोगों को श्रुति चौधरी को अपना आशीर्वाद देना है क्योंकि वह इस इलाके की बेटी है और इसके लिए श्रुति चौधरी ने तोशाम की जनता के लिए अनेकों कार्य करवाए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने तो इस इलाके को पिछले 20 साल में बहुत संजोया है और बहुत कार्य करवाए हैं। इससे पहले चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह की कर्मचारी भूमि रही है। हमने हमारा कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है। कांग्रेस के 40 उम्मीदवारों की घोषणा होने पर किरण चौधरी ने कहा कि तमाशा हो रहा है, कांग्रेस पार्टी में सोमवीर नाम लिख दिया है और सोमवीर नाम के दो आदमी पहुंच गए, कांग्रेस में कुछ नहीं है। आज नामांकन का आखिरी दिन है और उनकी लिस्ट जारी नहीं हुई है, यह क्या सरकार चला सकते हैं, उनके पल्ले कुछ नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ लोगों को लूटने के लिए आए हैं।

इन मुद्दों को लेकर कर रहें चुनाव प्रचार

कार्यकर्ताओं में आज काफी उत्साह है और आज का दिन कार्यकर्ताओं का दिन है। आज का दिन एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। श्रुति चौधरी ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं और तोशाम की जनता से अपील करती हूं कि मुझे भारी मतों से जिताए। मैनें सबके लिए बहुत काम किए हैं। जब श्रुति चौधरी से पूछा गया कि वह किन मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां देने का काम और कहा किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना जैसे 2 हजार रुपये प्रति एकड़, किसानों के लिए ट्यूबवेल, MSP जैसे ये सभी काम किए जा रहें हैं।

अन्य खबरें…