WhatsApp Image 2023 10 16 at 16.01.09 c9f8e176

अवैध असला रखने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 देसी पिस्तौल और 3 जिन्दा रौन्द बरामद

कुरुक्षेत्र हरियाणा

जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असला रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने अवैध असला रखने के आरोप में गुरप्रीत सिंह काबू कर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्तौल और मैगजीन सहित 3 जिन्दा रौन्द बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सगवाल ने बताया कि 15 अक्तूबर को ठानन लाडवा के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मूल चन्द, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की टीम अपराध की तलाश में इंद्री चौंक लाडवा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का मोहन ढाबा रादौर रोड़ लाडवा के पास अवैध असला लिए हुए खड़ा है। यदि तुरन्त रेड की जाए तो उसे असला सहित काबू किया जा सकता है। गुप्त सूचना पुलिस टीम रादौर रोड़ लाडवा पर मोहन ढाबा के पास पहुंची और उस लड़के को टीम ने काबू किया।

पुलिस टीम के पूछने पर उसने अपना नामपता गुरप्रीत सिंह उर्फ काशी पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी हैबतपुर जिला करनाल बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी पिस्तौल व मैगजीन में तीन जिन्दा रौन्द बरामद हुए। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ काशी के खिलाफ थाना लाडवा में असला अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ कांशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।