इस्माईलाबाद के गांव थड़ोली में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिनाख्त 33 वर्षीय रमनदीप कौर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रमनदीप को उसका पति व सास से तंग करते थे। जिसके कारण उसने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसके पति और सास के खिलाफ 306 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के पटियाला स्थित पलाखा निवासी सोमनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी रमनदीप की शादी साल 2012 में हाकम सिंह उर्फ कालू निवासी थड़ोली के साथ हुई थी। शादी से उसकी बेटी के पास 9 साल का बेटा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू है। मेरे नाती जसप्रीत ने दोपहर के समय जानकारी दी कि उसकी मां की मौत हो गई है। जानकारी मिलने के पश्चात जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमारी बेटी के गले पर रस्सी के निशान पाए गए। हमारी बेटी ने अपने पति व सास से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
पंचायतों के बाद भी पति ने नहीं छोड़ी शराब व मारपीट करना
सोमनाथ ने बताया कि उसकी बेटी की सास तेजो देवी और पति कालू तंग करते थे। उसका दामाद शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुई, मगर आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत भी दी थी, मगर आरोपी ने माफी मांग ली थी।