हरियाणा के Kurukshetra में पुलिस ने अवैध असला रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोप में पंकज कुमार उर्फ़ पंकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-1 शाहबाद हाल वासी गीता कालोनी शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंकज कुमार उर्फ पंकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-1 शाहबाद देसी कट्टा लेकर अनाज मंडी के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। यदि उसे तुरन्त काबू करके तलाशी ली जाए तो उसके पास देसी कट्टा बरामद हो सकता है।
सूचना पर पुलिस टीम अनांज मंडी के पास पहुंची जहां पर पुलिस टीम को देखकर वहां खड़ा लड़का भागने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार उर्फ पंकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-1 शाहबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।