Haryana के कुरुक्षेत्र में एक भयानक हादसा हो गया। दरअसल पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही एक बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण बस ने सामने चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के आधार पर यह हादसा कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे 44 पर रविवार सुबह करीब 4 बजकर 45 पर हुआ। इस हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। बस के बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें अपनी मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।