3 दिन बाद गांव किरमच के समीप नहर से मिला शव

कुरुक्षेत्र

इलाके में करीब 3 दिन पहले अपने घर से अपनी बीमारी के कारण परेशान होकर चले गए व्यक्ति का 3 दिन बाद गांव किरमच के समीप नहर से गोताखोरो की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में शव बरामद किया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

जानकारी अनुसार विश्वास नगर निवासी भीम सिंह अपनी बीमारी से परेशान होकर 3 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसकी परिजनों ने पुलिस में लापता की शिकायत देकर भीम सिंह को ढूंढने की मांग की थी। वही आज भीम सिंह निवासी विश्वास नगर थानेसर का 3 दिन बाद गांव किरमच के समीप नहर से शव बरामद हुआ है। पुलिस कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन पहले लापता हुए भीम सिंह का शव गांव के किरमच के समीप नहर से बरामद हुआ है। जिसकी पहचान परिजनों के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि भीम सिंह अपनी बीमारी से परेशान चल रहा था। जिसकी वजह से उसने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।