नूंह में हमले पर निकाला रोष मार्च, सोमवार को 9 से 2 बजे तक दुकानें रहेंगी बंद

कुरुक्षेत्र

मेवात नूंह में सावन ब्रिज मंडल यात्रा पर हमले मामले के कारण विशेष समुदाय के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है। इसी मामले में पिहोवा की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर रोष मार्च निकाला गया। शनिवार शाम 4 बजे सरस्वती मन्दिर के नजदीक हिन्दू समाज से जुड़ी संस्थाओं के कार्यकर्ता इकट्ठे होना शुरू हो गए और देखते ही देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गए।

एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि मेवात नूंह में हिंदुओं द्वारा निकाली गई। धार्मिक यात्रा पर विशेष समुदाय से सबन्ध रखने वाले शरारती तत्वों द्वारा बर्बरता पूर्ण जानलेवा हमला करके 7 लोगों की जानें ले ली और बहुत से लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय की इस हरकत बहुत ज्यादा निंदनीय है। इसी हमले के विरोध में शहर भर में रोष मार्च निकाला गया और फैसला लिया गया कि आगामी सोमवार 7 अगस्त 2023 को पिहोवा शहर 9 बजे से 2 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा। इसके लिए शांतिपूर्वक रोष मार्च सरस्वती सरोवर से सब्जी मंडी, पुराना बाजार, अम्बाला रोड़ होते हुए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा।

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Whatsapp Channel Join

रोष प्रदर्शन के दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि मेवात नुहं में जो हालात हुए वो सुनियोजित प्लान माना जा रहा है। जिसको लेकर सरकार का खुफिया तंत्र भी पूर्णतया फेल रहा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा को भी जिम्मेवार ठहराया।