Kurukshetra के शाहाबाद उपमंडल में मिशन एकता पार्टी सुप्रीमो कांता आलडिया के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ। विधानसभा चुनाव से पहले मिशन एकता पार्टी सक्रिय हो गई है। आज वंचित, शोषित वर्ग ने शाहबाद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर अपने मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा गया।
कांता आलडिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की नीतियां आम जन तक नहीं पहुंच रही है इसलिए आज उन्होंने सो-सो गज के प्लाटो से वंचित और सरकार की नीतियों से वंचित ऐसे वर्ग को लेकर उनकी मांगों को आज उठाया है। बता दें कि उन्होंने सरकार को एक महीने का समय दिया है कि वंचित, शोषित वर्ग को उनका हक मिलना चाहिए, वरना एक महीने बाद मिशन एकता पार्टी के बैनर तले आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं एसडीएम नरेंद्र पाल ने प्रदर्शन कार्यों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक पहुंचा दिया जाएगा और जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर होना है उन समस्याओं का समाधान यहीं पर कर दिया जाएगा।