Kurukshetra के लाडवा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ अंबाला व CIA 2 की टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़। एक बदमाश को पुलिस ने काबू किया। गांव जन्धेरा के पास हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को लगी गोली। वही बदमाश के पैर में भी गोली लगी। घायल पुलिस कर्मी को कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
बदमाशों ने कई दिन पहले यमुनानगर में की थी फायरिंग। व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी । आज लाडवा में किसी बड़ी वारदात को बदमाश अंजाम देने आए थे।
एसटीएफ व पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। एक पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस कर्मी द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पहने जाने पर गोली छाती पर पहनी बुलेट जैकेट पर जाकर लगी। वहीं पुलिस ने की क्रॉस फायरिंग एक बदमाश को लगी गोली।





