CHILD GIRL

Kurukshetra News: खौलते दूध में गिरी बच्ची, मौत

कुरुक्षेत्र हरियाणा

KURUKSHETRA में एक हृदय विदारक हादसे में एक छोटी GIRLकी मौत हो गई। चूल्हे पर खौलते दूध में गिरकर झुलसने से बच्ची की जान चली गई।

यह हादसा हुआ शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी में। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी पूजा ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दो बेटियां है। छोटी बेटी कृति बीते 28 अगस्त को पैदा हुई थी।

20 सितंबर को वह अपनी बेटी को लेकर चारपाई पर बैठी थी और पास में ही चूल्हे पर दूध गर्म होने के लिए रखा था। इसी दौरान चारपाई से उठकर चलने लगी तो उसका संतुलन बिगड़ गया और बच्ची हाथ से छूट कर गर्म दूध में गिर गई। इस हादसे में उसकी बेटी बुरी तरह से झुलस गई।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने तुरंत बच्ची को एलएनजेपी अस्पताल भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे करनाल और करनाल से पीजीआई रेफर कर दिया। बाद में वे अपनी बेटी को लेकर घर ले आए और दवा लगाकर उसका उपचार करने लगे।  मगर देर रात उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

अन्य खबरें