Kurukshetra जिले के पिहोवा क्षेत्र में गांव टिकरी के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और साथ ही 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पिहोवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी ईशानी धवन जो कि अपनी कार से मायके पिहोवा आ रही थी। नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव टिकरी के पास पहुंची ही थे कि अचानक एक बेसहारा पशु उनकी कार के सामने आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी कार से टकरा गई। इस टकराव के बाद दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक कार सड़क से नीचे गिरकर पलट गई।
कार में मौजूद था पूरा परिवार
ईशानी धवन के साथ उनकी कार में उसका पति, सास-ससुर और 5 वर्षीय बेटा भी था। हादसे में चारों को गंभीर चोटें आई है। फिलहाल उन्हें पिहोवा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों कारों में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि ब्रेक लगाते समय दोनों कारें आपस में टकरा गई, टकराने के बाद दोनों कारें सड़क के नीचे खदानों में गिर गई। यह हादसा अंबाला की तरफ से पिहोवा आ रही दोनों कारों के बीच हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।