राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने किया गांवों का भ्रमण, पौधरोपण कर लोगों को विकास की ओर करेंगे अग्रसर

कुरुक्षेत्र

(सिटी तहलका से अदिती पासवान की रिपोर्ट)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतवर्ष से लगभग 120 लोगों का कुरुक्षेत्र गुरुकुल में आगमन हुआ। जिसमें उन्होंने प्रमुखता से थानेसर के 10 से 12 गांव घूमने के लिए चयनित किए। उसमें मुख्य रूप से गांव सुनहेड़ी खालसा में 10 से 12 लोगों की टीम गांव का भ्रमण करने के लिए पहुंची।

जिनका गांव में पहुंचने पर गांव सुनहेड़ी खालसा के सरपंच प्रतिनिधि सुंदर सिंह,राकेश शर्मा सुनहेड़ी,प्रदीप कुमार सुनहेड़ी,कृष्ण लाल,बाग मल,बलविंदर सिंह,जयपाल सहित अन्य ग्राम वासियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों का स्वागत किया।

Whatsapp Channel Join

विकास की ओर लोगों को करेंगे अग्रसर

संघ के सदस्यों ने कहा कि वह गुरुकुल में आए हैं और कुरुक्षेत्र के 10 से 12 गांव में 10 से 12 संघ के सदस्य गए हैं। ग्रामवासीयों से बातचीत करेंगे और गांव के विकास को देखेंगे और लोगों को विकास की ओर अग्रसर होने की अपील करेंगे।

संघ के सदस्यों से नूंह घटनाओं को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है और एक धार्मिक यात्रा पर पथराव करना सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग जिस भाषा में समझे उस भाषा में उसको जवाब देना चाहिए। देशद्रोही गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए।