पुलिस ने जिले में बाइक चोरी करने वाले आरोपी पर अपना शिकंजा कसा है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का चार बाइक बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके कोर्ट के आदेश से जिला कारागार भेजा गया है।
क्या है सारा मामला
शाहाबाद थाने में गांव बसन्तपुर के रहने वाले नैब सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने बताया की 19 जुलाई 2023 को समय करीब 11 बजे वह पंजाब नैशनल बैंक शाहाबाद में गया था। वह अपनी मोटरसाईकिल को बाहर खड़ी करके बैंक के अन्दर चला गया। थोड़े समय बाद जब वह बैंक से बाहर आया तो उसकी मोटरसाईकल वहां पर नहीं मिली। जो की चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत पर थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही गुरमेल सिंह को दी गई।
उसके बाद मामले में जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई। 3 अगस्त 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र प्रेम चन्द वासी जोकि गीता कॉलोनी लाडवा रोड शाहाबाद का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से अलग-अलग मामलो में चोरी की गई 04 मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की।