जिला कुरुक्षेत्र के लघु चिड़ियाघर के पास रक्षाबन्धन के त्यौहार पर अपनी बुलेट बाईक पर सवार होकर घर जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त करनाल सैक्टर 32 निवासी 24 वर्षीय देवेश्वर के रूप में हुई है। देवेश्वर चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी में कार्यरत था।
पुलिस को दी शिकायत में करनाल न्यू रमेश नगर निवासी अनुज ने बताया कि उसके मामा का बेटा देवेश्वर रक्षाबंधन पर अपनी बुलेट पर चंडीगढ़ से करनाल आ रहा था। देवेश्वर उसे शाहाबाद में अचानक मिल गया था। यहां वह दोनों एक साथ करनाल के लिए निकले थे। देवेश्वर अपनी बुलेट पर उसके आगे चल रहा था, वह उसके पीछे अपनी कार में आ रहा था।
डाक्टरों ने किया मृत घोषित
जीटी रोड पर सरस्वती पुल पर एक कार चालक ने देवेश्वर की बुलेट के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई बाइक सहित सड़क पर गिर गया। जिसके सिर, मुंह और नाक से खून बहने लगा। उसने कार रोककर उसे संभाला और अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने देवेश्वर की जांच कर मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर थाना सदर थानेसर में कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।