Kurukshetra शाहबाद से एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। जहां उससे मकान खरीदने के नाम पर 7 लाख 13 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहबाद के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने गांव में ही जमीन खरीदना चाहता था। जिसके लिए गांव के रहने वाले रामेश्वर ने उसे बताया कि उसका भाई श्याम रत्न का मकान गांव लंड़ी में खाली हुआ है, वह लोग दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए है तो वे उसे बेचना चाहते है। जगतार सिंह ने बताया कि उसने श्यामरत्न के मकान का 7 लाख 13 हजार रुपये में सौदा पक्का किया था जिसका इकरारनामा श्यामरत्न ने लिखित में करवाने से मना कर दिया।
रजिस्ट्री करवाने से कर रहे मना
श्याम रत्न ने मकान के सभी दस्तावेज जगतार को भेज दिए थे, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो पैसे कम होने के कारण श्याम रत्न ने मकान का इकरारनामा लिखने से मना कर दिया। बाद में जब पैसों का इंतजाम होने के बाद उसने कॉल किया तो श्याम रत्न खुद मौके पर नहीं आया और अपने बेटे अनिल कुमार को भेजा।
गांव के मौजिज के बीच दिए पैसे
14 जून को उनके बीच में इकरारनामा हुआ और गांव के मौजिज व्यक्तियों के बीच में अनिल कुमार को 7 लाख 13 हजार रुपए दिए। परंतु अब वे रजिस्ट्री करवाने से इन्कार कर रहे हैं।
जगतार ने पुलिस को बताया कि अब उनके द्वारा खरीदे गए मकान पर जबरन कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।