धर्मनगरी के ज्योतिसर राजकीय स्कूल में आयोजित तीज महोत्सव में जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने शिरकत की। स्कूली छात्राओं से लगवाई मेंहदी और झूला झूलने का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति की पहचान है।
धर्मनगरी के ज्योतिसर राजकीय स्कूल में आयोजित तीज महोत्सव में जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने शिरकत करते हुए स्कूली छात्राओं से महंदी लगवाई और झूला झूलने का आनंद लेते हुए कहा कि तीज का त्यौहार हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति की पहचान है।
जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि तीज के त्यौहार को हमारी भारतीय संस्कृति में बहुत ही पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है तथा हरियाली तीज मानसून के मौसम का स्वागत भी करता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा के सभी जिलों में तीज का त्यौहार हर्षोंल्लास के साथ मनाया जा रहा है, यहीं नहीं प्रदेश सरकार महापुरुषों की जयंतियां भी प्रदेश स्तर पर मना रही है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।