(सिटी तहलका से अदिती पासवान की रिपोर्ट)
कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुभाष चन्द के नेतृत्व मे जिला पुलिस ने शहर मे फ्लैग मार्च निकाला और आमजन को शान्ति और भाईचारा बनाऐ रखने की अपील की। उन्होंने बतया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया है।
किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह सक्षम है पुलिस
उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद आमजन मे सुरक्षा का भाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और जिला में स्थिति सामान्य है। जिला पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने लघु सचिवालय से लेकर मोहन नगर चौंक से होते हुए, पुराना बजार, रेलवे रोड, केडीबी रोड, पीपली और नये बस स्टैंड से होते हुए लघु सचिवालय पर समापन किया गया।