प्रदेश में पहले क्लर्क और अब छात्र युवा संघर्ष समिति पैदल यात्रा कर सीएम आवास का घेराव करेंगे। युवा लंबे समय से सीईटी को क्वालीफाई करवाने के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। युवा कुरुक्षेत्र से करनाल तक पैदल यात्रा करेंगे।
इस यात्रा का निर्णय पिछले दिनों रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी सैलजा ने लिया था। राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सीईटी 3.57 लाख युवाओं ने पास की है। इन सभी को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाना चाहिए।
कब शुरु हुई यात्रा
CET के मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र से मुख्यमंत्री आवास करनाल तक की युवा अधिकार यात्रा आज 11 बजे कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर से शुरू हो चुकी है। यात्रा 20 जुलाई को करनाल पहुंचेगी। परीक्षार्थी सीएम के आवास पर धरना देकर मुख्यमंत्री खट्टर को ज्ञापन सौपेंगे।
क्या है परीक्षार्थियों की मांग
हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों की भर्ती को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए मात्र 4 गुणा अभ्यर्थियों को ही बुलाने की तैयारी में है। सीईटी 3.57 ने पास किया है। युवाओं की मांग है कि सभी को आगे आने का मौका दिया जाए।