हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर 2023 से 31 अक्तूबर 2023 तक जिला में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। आज पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों को याद कर श्रद्धाजंलि दी गई।
उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस के शहीद जवानों की स्मृति में पुलिस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने पुलिस ने शहीद स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी। सलामी गार्ड द्वारा शहीद जवानों को सलामी दी गई। पुलिस जवानों द्वारा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
शहीदों को नमन करते हुए और हरियाणा पुलिस के ध्वज को आधा झुकाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। जिला पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने परेड में भाग लिया तथा शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हुए अपने प्राणों की बलि देने वाले पुलिस के शहीद सिपाही गुरमेज सिंह की पत्नी अमरजीत कौर और शहीद हवलदार करनैल सिंह की पत्नी सुरेन्द्र कौर को शाल भेंट सम्मानित किया गया ।