public outcry rally

Kurushetra : समर्थकों की मंजूरी पर ही चुनावी रण में भाग्य आजमाएगी BKU, Gurnam Chadhuni बोलें लोस और विस में किसानों की आवाज उठाने वाले जरूरी

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र के पीपली की अनाज मंडी में वीरवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की ओर से जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव भी शामिल रहे। वहीं रैली में बागपत के विधायक गुलाम अली भी पहुंचे।

Screenshot 1076

जनाक्रोश रैली के दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानों के हित के लिए अगर उनके समर्थकों ने चाहा तो भाकियू 2024 के चुनावी रण में उतरेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में किसानों की आवाज उठाने के लिए किसानों के बीच से ही सांसद या विधायक चुने जाने चाहिए। इस रैली में कई जिलों से आए किसानों ने भी भाग लिया है। यहां जुटे लोग न केवल अपनी मांगों को लेकर बोले, बल्कि इसे एक राजनीतिक संदेश के रूप में भी देख रहे हैं।

Screenshot 1080

सरकार देखे किसानों की आवाज कितनी महत्वपूर्ण

Whatsapp Channel Join

गुरनाम सिंह चढूनी ने रैली के मंच से कहा कि यह रैली सरकार को दिखाएगी कि किसानों की आवाज कितनी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों की अन्य मांगों को लेकर भी बात की। रैली में दूसरे नेताओं जैसे जयंत चौधरी, धर्मेंद्र यादव, गुलाम अली भी मौजूद रहे।

Screenshot 1077

रैली में किसानों की भागीदारी ने दिया ताकतवर संदेश

राष्ट्रीय लोक दल से जयंत चौधरी, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया। किसानों ने इस मौके पर अपनी मांगों को सुनाया और राजनीतिक दलों को भी इस पर ध्यान देने की आग्रह किया। रैली में किसानों की भागीदारी से एक ताकतवर संदेश जा रहा है कि किसानों की आवाज पर सभी को गौर करना चाहिए।

Screenshot 1079