➤ लकीसर बाबा उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
➤ लकीसर बाबा उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
➤ हवन, भंडारे और झांकी से सजा मंदिर परिसर
➤ सरपंच सतीश छोककर और रजनीश धीमान को मिला सम्मान
समालखा, अशोक शर्मा
हरियाणा के समालखा क्षेत्र में स्थित लकीसर बाबा मंदिर में इस बार का वार्षिक उत्सव बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर को फूलों और गुब्बारों से विशेष रूप से सजाया गया और भक्तों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। रामनिवास गर्ग और पिंकी गर्ग द्वारा विशाल हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सतीश शर्मा की पार्टी की ओर से विशाल जागरण और संगकीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सतीश छोककर और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रजनीश धीमान (अलीपुर, दिल्ली) मौजूद रहे। जागरण के दौरान राधा-कृष्ण, गणेश जी, हनुमान जी, शिव-पार्वती, और काली माता की भव्य झांकियां निकाली गईं, जिन्हें श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर देखा।
इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान सत्यवीर गुप्ता, मास्टर रामविलास गर्ग, अशोक गर्ग, अशोक गुप्ता, रामनिवास गोयल, अभिनव जैन, सतपाल छोककर, मोहनलाल, ऋषि सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरपंच सतीश छोककर, सत्यवीर गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों द्वारा रजनीश धीमान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
2/2
Ask ChatGPT