प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी के रेवाड़ी दौरे को लेकर चंडीगढ़ में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम मनोहर लाल, भाजपा के सभी सांसद, मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
बैठक में मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधायकों के साथ बातचीत की जा रही है। साथ ही 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मनोहर सरकार के खिलाफ स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दिया है। मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। बजट सत्र से पहले भी सीएम बैठक करेंगे । 20 फरवरी से होने जा रहा बजट सत्र मनोहर सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट है। जिसमें बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी अधिक हमलावर हो सकता है।

विपक्षी दलों के विधायकों से मांगे सुझाव
माना जा रहा है कि विपक्षी दल बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले बैठक कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री भी विधायक दल के साथ बैठक कर सकते हैं। बजट को लेकर भी बैठक में विधायकों से सीएम सुझाव लेंगे। सरकार द्वारा सभी विपक्षी दलों के विधायकों से भी सुझाव मांगे गए हैं।

22वें एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के मनेठी-माजरा में बनने वाले देश के 22वें एम्स की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। इसी दिन रेवाड़ी में रैली का आयोजन होगा। रैली को सफल बनाने के लिए विधायकों, सांसदों, मंत्रियों तथा संगठन के नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है।
