BJP legislature party meeting held in Chandigarh

Haryana में मनोहर सरकार के मौजूदा कार्यकाल का 20 Feb को Last Budget, PM के रेवाड़ी दौरे पर Chandigarh में हुई BJP विधायक दल की Meeting

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी के रेवाड़ी दौरे को लेकर चंडीगढ़ में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम मनोहर लाल, भाजपा के सभी सांसद, मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

बैठक में मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधायकों के साथ बातचीत की जा रही है। साथ ही 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मनोहर सरकार के खिलाफ स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दिया है। मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। बजट सत्र से पहले भी सीएम बैठक करेंगे । 20 फरवरी से होने जा रहा बजट सत्र मनोहर सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट है। जिसमें बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी अधिक हमलावर हो सकता है।

4e5db6a8 cb93 4c72 af3b ca1f8a26f252

विपक्षी दलों के विधायकों से मांगे सुझाव

Whatsapp Channel Join

माना जा रहा है कि विपक्षी दल बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले बैठक कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री भी विधायक दल के साथ बैठक कर सकते हैं। बजट को लेकर भी बैठक में विधायकों से सीएम सुझाव लेंगे। सरकार द्वारा सभी विपक्षी दलों के विधायकों से भी सुझाव मांगे गए हैं।

61b964a4 6142 4aaf a56b 07153ad86be3

22वें एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के मनेठी-माजरा में बनने वाले देश के 22वें एम्स की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। इसी दिन रेवाड़ी में रैली का आयोजन होगा। रैली को सफल बनाने के लिए विधायकों, सांसदों, मंत्रियों तथा संगठन के नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है।

0757dfd1 9690 4d85 8256 36f22ade64f9