हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाई और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की तरक्की की प्रार्थना की।
सोमवार को डॉ. अरविंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा और अन्य परिजनों के साथ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर महाकुंभ के आध्यात्मिक वातावरण में स्वयं को धन्य महसूस किया। उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किए गए भव्य प्रबंधों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अब तक 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महाकुंभ की पवित्रता और इसकी आस्था की ऊर्जा न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ धाम योजना के तहत श्रद्धालुओं को संगम स्नान का पवित्र अवसर उपलब्ध करवाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन की विशेष बसों के माध्यम से हजारों श्रद्धालु, विशेष रूप से बुजुर्ग, इस पुण्य अवसर का लाभ उठा रहे हैं, जिससे हरियाणा में आस्था और खुशी का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि 144 साल बाद आए इस महाकुंभ स्नान की पवित्रता से हम सभी धन्य हुए हैं और यह आध्यात्मिक ऊर्जा हमें प्रदेश और देश की उन्नति के लिए प्रेरित करती रहेगी।