Fraud of Rs 25 lakh

Haryana में 25 लाख की बैंक धोखाधड़ी, एक दिन में 5-5 लाख निकाले, साइबर थाना में शिकायत दर्ज

महेंद्रगढ़ हरियाणा

Haryana में लगातार फ्रॉड के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल से भी आया है। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है। पीड़ित ने इस फ्रॉड की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पिड़ित के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में उदय सिंह ने बताया कि उसका तथा उसकी पत्नी का एक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में है। कुछ दिनों पहले उनके पास बैंक के अधिकारी का फोन आया कि उनके लोन के खाते में ब्याज जमा करवाना है। इस बात पर पीड़ित ने कहा कि उसने तो पहले से ही एडवांस पेमेंट कर रखी है, अब हम ब्याज किस बात का जमा करवाएं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जिसके बाद पीड़ित बैंक में गया और बैंक के अधिकारियों को उसने स्टेटमेंट दिखाई। जिस पर अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके बैंक अकाउंट से एक दिन में पांच पांच लाख रुपए की एंट्री आरटीजीएस व एक एंट्री आईएमपीएस द्वारा कुल 15 लाख रुपए तथा उससे अगले दिन दो एंट्री जिसमें पांच पांच लाख रुपए, एक एंट्री आरटीजीएस में एक एंट्री आईएमपीएस की थी। इस तरह अनजान व्यक्ति ने उनके अकाउंट से 25 लाख रूपए निकाल लिए। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..