हरियाणा के नारनौल के खेत में सब्जी तुड़ाई का काम कर रहे एक किसान के साथ चार-पांच लोगों द्वारा मारपीट की गई। किसान का नाम दुलीचंद है और वह सुभाष नगर का निवासी है। मारपीट के बाद किसान ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर निवासी दुलीचंद ने बताया कि वह शाम करीब छह बजे अपने खेत में सब्जियां तोड़ रहा था। इसी दौरान रामचंद्र, राहुल, मनीष, ललिता और ऊषा खेत के अंदर घुस गए और गाली गलोच करने लगे। जब दुलीचंद ने गाली गलोच करने का विरोध किया तो उन्होंने किसान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसको नीचे गिरा दिया।
इस दौरान एक व्यक्ति ने दुलीचंद की आंख पर मुक्का मार दिया, जिससे उसे दिखाई देना ही बंद हो गया। वहीं शोर शराबा सुनकर पीड़ित का भतीजा विजय कुमार मौके पर आया और उसने किसान को उनसे छुड़वाया।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि अगर उसका भतीजा समय पर नहीं आता तो वह उसे जान से मार देते। पुलिस ने किसान की शिकायत के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।