महेंद्रगढ़ के नारनौल में सिहमा पुल के पास जेसीबी की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार एक नौ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो ग। वहीं स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों की मदद से नारनौल के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। मृतक बच्चा दो बहनों का इकलौता भाई था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निहालावास निवासी पूर्ण सिंह सुबह ताजपुर में किसी कार्यक्रम में अपने माता-पिता को छोड़ने गया था। इस दौरान पूर्णसिंह के साथ उसका नौ वर्षीय बेटा दीपांशु भी गया था। वह ताजपुर में अपने मामा के यहां माता-पिता को छोड़कर वापिस निहालावास आ रहा था। वह जैसे ही सिहमा पुल के पास पहुंचा तो एक जेसीबी चालक अचानक से सड़क पर आ गया। जिसकी वजह से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और सीधी जेसीबी से टकरा गई।
सिर में चोट लगने से हुई बच्चे की मौत
बताया जा रहा है कि जेसीबी से टकराने की वजह से दीपांशु के सिर में चोट लग गई और सिर फट गया। वहीं दीपांशु के पिता पूर्णसिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका नारनौल के नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मृतक दीपांशु का शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया। मृतक पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने जेसीबी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।