thieves broke the lock and stole

Mahindergarh में चोरों ने ताला तोड़कर किया हाथ साफ, Cash सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी

महेंद्रगढ़

Mahindergarh जिले के नांगल चौधरी में अज्ञात चोरों ने एक बंद में का तोला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर में रखी नगदी(cash) सहित सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि वह निजामपुर रोड पर जलबेरिया काटा के पीछे रहता है। गत दिवस वह परिवार सहित हैदराबाद गया हुआ था। उनके पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान को अपना निशाना बनाया।

thieves broke the lock and stole -2

यहां से चोरों ने मकान में रखे हुए 80 हजार रुपए नगद के अलावा एक सोने की चेन, 3 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कानों के झुमके, एक नाक का नथ, 120 चांदी के सिक्के, 2500 ग्राम चांदी के बर्तन, चांदी के पाजेब, पीतल के बर्तन के अलावा एक एलईडी चुरा कर ले गए। पीड़ित ने इस मामले की पुलिस से शिकायत देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़